Skip to Content

Republic Day 2025, उत्तराखंड में भी रही धूम, मुख्यमंत्री ने ध्वजारोहण किया और संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई

Republic Day 2025, उत्तराखंड में भी रही धूम, मुख्यमंत्री ने ध्वजारोहण किया और संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई

Closed
by January 26, 2025 News

26 January. 2025. Dehradun. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ भी दिलाई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सशक्त, समृद्ध और विकसित भारत के लिए हम सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा राज्य के समग्र विकास के लिए हर क्षेत्र में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं।

76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राजसभा सांसद नरेश बंसल एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।


मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सचिवालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

आधी आबादी को वर्कफोर्स में शामिल करके ही जीएसडीपी को दुगना कर पाएंगे – मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को सचिवालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने सचिवालय के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

अपने संबोधन में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कहा कि हमारे संविधान का मूलमंत्र समानता पर आधारित है | संविधान ने प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के हर प्रकार की स्वतंत्रता एवं सामानता का अधिकार प्रदान किया है | मेरा सभी से अनुरोध है कि गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर हम अपनी बेटियों को समानता का अधिकार देने का संकल्प लें | हमारे समाज को संविधान के आदर्शो तक ले जाने के लिए सभी को प्रतिज्ञा करनी होगी कि यदि हम अपने आसपास, परिवार या समाज में कहीं भी महिलाओं के प्रति किसी प्रकार का भेदभाव देखे तो उसके खिलाफ आवाज उठाएंगे | इस संकल्प से हम पूरे समाज और देश में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं | विकसित भारत, सशक्त उत्तराखंड विकसित उत्तराखंड के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमें अपनी आधी आबादी को बराबरी का अधिकार देते हुए (कार्यबल ) वर्कफोर्स में शामिल करना होगा | यदि हमे जीएसडीपी को दुगना करने का लक्ष्य जल्द पूरा करना है तो अधिक से अधिक महिलाओं को भी वर्कफोर्स से जोड़ना होगा | मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कहा कि उत्तराखंड में हमारी टीम बेहतरीन कार्य कर रही है, जिसके लिए राज्य के सभी अधिकारी तथा कर्मचारी बधाई के पात्र हैं | आशा है कि हम अपने इन प्रयासों से जल्द ही देश के अग्रणी राज्य बनेंगे |

इस अवसर पर सचिवालय के सभी अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे|

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media