Uttarakhand संक्रमित डार्क जोन में जांच में लगे हैं रश्मि पंत और टीम, अपनी और परिवार की चिंता बगैर, देखिए तस्वीरें
आप सभी लोग घर पर हैं लेकिन ऐसे वक्त पर कोरोना की लड़ाई लड़ने वाले योद्धा मैदान में डटे हैं। उत्तराखंड की अगर बात करें तो यहां हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल जिलों में कोरोना संक्रमण हॉटस्पॉट हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों का परीक्षण कर रही है, यह टीम जब इन जगहों पर जाती है तो इनको भी संक्रमण का खतरा हो सकता है। आइए आपको कुछ तस्वीरें दिखाते हैं कि किस तरह से चिकित्सा अधिकारी इन संवेदनशील इलाकों में घर-घर जाकर लोगों का परीक्षण कर रहे हैं।
आइए आपको तस्वीरें दिखाते हैं नैनीताल जिले के हल्द्वानी के बनभूलपुरा कस्बे की, इस कस्बे में सात जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले थे, उसके बाद पूरे इलाके को सील किया गया है। यहां नैनीताल जिले की सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी राश्मि पंत और उनकी टीम पुलिस को साथ लेकर घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रहे हैं।
देखिए तस्वीरें….
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)