Uttarakhand, इस बार घर पर ही मनानी होगी रमजान, लॉकडाउन में नहीं जा सकेंगे मस्जिद
इस बार मुस्लिम समाज के लोगों को रमजान का पवित्र महीना घर में ही मनाना होगा, इस दौरान कम से कम 3 मई तक लोग मस्जिद नहीं जा पाएंगे और न ही वहां एकत्र हो पाएंगे, दरअसल लॉकडाउन के दिशा निर्देशों के तहत 3 मई तक किसी भी तरह के धार्मिक आयोजनों पर या धार्मिक समागम पर रोक है। इस सब के बीच उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में स्थित बनभूलपुरा कस्बे के दौरे पर आए राज्य के पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था, अशोक कुमार ने भी मीडिया से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है। बनभूलपुरा में अशोक कुमार ने लोगों से अपील की कि इस बार वो रमजान का पर्व घर में रहकर ही मनाएं। दरअसल वनमभूलपुरा के इस इलाके में 7 जमातियों को संक्रमित पाए जाने के बाद इस इलाके को हॉटस्पॉट घोषित कर इसे पूरी तरह से सील किया गया है। बाद में अशोक कुमार ने हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित पांवधोई क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होने कहा कि लाॅकडाउन का उल्लंघन किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। माहौल खराब करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान अशोक कुमार ने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन तोड़ने वालों और अफवाह फैलाने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है। आपको बता दें कि प्रदेश में अब तक 37 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, इनमें से करीब 5 मरीजों का इलाज हो चुका है। राज्य के नैनीताल, हरिद्वार, देहरादून, अल्मोड़ा और पौड़ी जिले में हॉटस्पॉट मौजूद हैं। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)