Skip to Content

हल्द्वानी में प्रॉपर्टी डीलर तमंचे और नकदी के साथ गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी

हल्द्वानी में प्रॉपर्टी डीलर तमंचे और नकदी के साथ गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी

Closed
by November 6, 2022 News

6 Nov. 2022. Haldwani. पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्रॉपर्टी डीलर को अवैध तमंचे और नगदी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़ा गया आरोपी नशे की हालत में तेज गति से कार चलाता हुआ जा रहा था, जिसे संदिग्ध मानकर पुलिस ने जब कार को रोका और जांच पड़ताल की तो अवैध तमंचा पाकर पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी, जिसे बाद में जेल भेजा गया।

हल्द्वानी शहर में फायरिंग तथा हत्या की घटनाओं को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि के दौरान प्रभावी चेकिंग कर क्षेत्र में पाए जाने वाले संदिग्धों तथा अपराधी किस्म के तत्वों के विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए हैं। जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजीत राठौर, हेड कांस्टेबल अशोक जोशी, कॉन्स्टेबल मोहम्मद अजहर, कांस्टेबल मुजम्मिल की गठित पुलिस टीम द्वारा बीती रात्रि तिकोनिया चौराहा हल्द्वानी पर प्रभावी चेकिंग करते हुए एक व्यक्ति घनश्याम सुयाल पुत्र महेश चंद्र सुयाल निवासी पनियाली देवला आटा चक्की के पास कटघरिया थाना मुखानी, उम्र 41 वर्ष को कार संख्या यू0के0-04एजे0-1763 ब्रेजा को तेज स्पीड में लाते हुये देखकर रोका गया तो वाहन में बैठे व्यक्ति घनश्याम द्वारा नशे का सेवन किया हुआ प्रतीत हुआ।

जिसको संदिग्ध देखते हुये जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो पुलिस ने घनश्याम के कब्जे से 315 बोर अवैध तमंचा मय 2 जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। पुलिस ने उसके कब्जे से 65,200 रूपये नगदी भी बरामद की है, जिनकी पुलिस द्वारा जॉच की जा रही है कि उक्त नगदी कहां से आयी व कहां दी जानी थी। हल्द्वानी पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी का चालान कर कार को सीज कर दिया।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media