Skip to Content

Uttarakhand सीएम तीरथ ने राज्यपाल को सौंपा त्यागपत्र, विधायक दल की बैठक में चुना जाएगा नया मुख्यमंत्री

Uttarakhand सीएम तीरथ ने राज्यपाल को सौंपा त्यागपत्र, विधायक दल की बैठक में चुना जाएगा नया मुख्यमंत्री

Closed
by July 2, 2021 News

Dehradun : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार देर शाम में देहरादून पहुंचकर रात करीब 11 बजे राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलकर अपना त्यागपत्र दे दिया हैं। शुक्रवार दिन में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी, बताया जा रहा है कि राज्य में उपचुनाव के संकट को देखते हुए बीजेपी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री बदलने का निर्णय लिया है। इस बीच भाजपा के विधानमंडल दल की बैठक शनिवार को पार्टी मुख्यालय में 3 बजे होगी । पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में बैठक 3 बजे होगी। सभी विधायकों को बैठक में उपस्थित रहने के लिए पार्टी की ओर से दूरभाष पर सूचना दी गई है।

दरअसल प्रदेश में संवैधानिक संकट उत्पन्न होने की काफी चर्चाएं चल रही थीं, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनने के बाद 6 महीने के अंदर विधानसभा का सदस्य बनना था, यह समय सीमा 10 सितंबर को खत्म हो रही थी, लेकिन प्रदेश में इस समय अवधि तक राज्य में किसी तरह का उपचुनाव चुनाव आयोग नहीं करवा सकता है, क्योंकि प्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने में 1 साल से भी कम समय बचा हुआ है।  शुक्रवार दिन में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उपचुनाव के इस संकट को और चुनाव आयोग की मजबूरी को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने रखा और अपने त्यागपत्र की पेशकश की। मुख्यमंत्री के त्यागपत्र देने के बाद शनिवार को राज्य में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी जिसमें केन्द्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में नया सीएम चुना जाएगा।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media