पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे का 12 ज्योतिर्लिंग में होगा ऑनलाइन प्रसारण, वरिष्ठ पदाधिकारी और मंत्री रहेंगे मौजूद
30 Oct. 2021 : Dehradun : देहरादून। भाजपा संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 नवंबर को केदार नाथ में होने वाले दौरे में पूजा अर्चना के दौरान 12 ज्योतिर्लिंग में भव्य आयोजन की तैयारी की है। पार्टी मुख्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्ष और प्रभारियों के साथ आयोजित बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय ने भावी कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा और निर्देश दिए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि सभी पदाधिकारियों को अब जन कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुचाने में जुटना होगा। सरकार ने पारदर्शिता के शासन और कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश हित में बहुत कार्य किये हैं और इन उपलब्धियों को आम जन तक पहुंचाना होगा। विपक्ष के पास ऐसा कोई भी सवाल या तर्क नहीं है जो भाजपा के खिलाफ बोल सके। सरकार के पास प्रयाप्त उपलब्धियां हैं जबकि विपक्ष अभी तक अपने कार्यकाल में उठे सवाल,घपले घोटालों पर जवाब नहीं दे सका है। उन्होंने कहा कि सभी मोर्चो को अब रणनीति के तहत लक्ष्य पर जुट जाना है।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय ने कहा कि राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर से संगठन द्वारा समय समय पर जारी कार्यक्रमों को शत प्रतिशत सफलता के साथ समयबद्धता के क्रम में पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे के दौरान उत्तराखंड में 12 स्थानों पर कार्यक्रम को सुना जाएगा एवं पदाधिकारियों के साथ वरिष्ठ मंत्री,सांसद या विधायक भी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि रूद्रप्रयाग जिले से सभी लोग इस मौके पर शरीक होंगे और उन्हे आमन्त्रित किया जा रहा है। वहीं अन्य ज्योतिर्लिंग में भी आयोजन किया जाएगा ।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)