Uttarakhand बढ़ते कोरोना मामलों के बीच PM मोदी ने मुख्यमंत्री को किया फोन, हालात का लिया जायजा
उत्तराखंड में बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सवेरे राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को फोन कर राज्य में कोविड-19 की स्थिति का जायजा लिया। यह जानकारी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी है, मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने राज्य की स्थिति का जायजा लेने के साथ साथ कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए पहले की तरह जरूरी मार्गदर्शन भी दिया। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा जिले में कोविड-19 के मामले सामने आए हैं और इन सभी जगहों पर प्रभावित इलाकों को पूरी तरह सील कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है और जरूरी लोगों की जांच की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सरकार की अपील और सख्ती के बाद काफी संख्या में जमाती सामने आए, वहींं लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह की स्थिति बनी हुई है उसमें उन्हें नहीं लगता कि लॉक डाउन को 14 अप्रैल को समाप्त कर देना चाहिए। आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 मामले अभी तक सामने आ चुके हैं, अधिकतर मामले जमातियों से जुड़े हुए हैं और वह पिछले चार-पांच दिन में ही सामने आए हैं। मुख्यमंत्री ने जमातियों से एक बार फिर अपील की है कि अभी तक अगर कोई अपनी जांच कराने सामने नहीं आया हो तो उसको भी सामने आकर जांच करवानी चाहिए, ताकि दूसरे लोगों तक यह बीमारी ना फैले। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)