धारचूला में आंधी तूफान से उड़ी एक घर की छत, परिवार के लोग बाल-बाल बचे
14 May. 2023. Dharchula. उत्तराखंड के उच्च हिमालई इलाकों के लिए मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान सही हो रहा है, मौसम विभाग की ओर से उच्च हिमालई इलाकों में तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में तेज आंधी तूफान के कारण एक घर की छत उड़ गई, घर में रह रहे लोग इस घटना में बाल-बाल बचे।
धारचूला तहसील के पैंया पौड़ी गांव में हरीश सिंह पुत्र मोहन सिंह के घर में आंधी तूफान के कारण पूरी छत उड़ गई, घर के अंदर लोग मौजूद थे, लेकिन वह बाल-बाल बच गए, धारचूला के जिला पंचायत सदस्य जीवन ठाकुर ने बताया कि यहां मौसम बिगड़ रहा है और तेज हवाओं के कारण यह घटना घटी है। जीवन ठाकुर ने कहा कि वह तहसील और जिला प्रशासन को इस घटना के संदर्भ में अवगत करा रहे हैं ताकि पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना या आपदा मद से मदद पहुंचाई जा सके।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)