उत्तराखंड कोरोना योद्धा : पुलिस अधीक्षक प्रीति ने खोजा बीमारी को दूर रखने का नायाब और असरदार तरीका, Uttarakhand Corona Warriors
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए उत्तराखंड की एक पुलिस अधीक्षक ने नायाब और असरकारी तरीका खोज निकाला है, दरअसल इस महिला पुलिस अधीक्षक की कोशिश है कि उनके जिले में कोरोनावायरस घुस भी ना सके। आइए पहले आपको बताता है कि कौन हैं ये पुलिस अधीक्षक और क्या है इनका कोरोनावायरस को दूर रखने का नायाब तरीका…
हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी की, प्रीति प्रियदर्शनी ने पिछले साल दिसंबर में पिथौरागढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक का प्रभार संभाला था, उससे पहले वो बागेश्वर जिले में पुलिस अधीक्षक थीं। पुलिस प्रशासन को चुस्त और दुरुस्त करने और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने में प्रीति प्रियदर्शनी को महारत हासिल है। आइए आपको बताते हैं कि लॉकडाउन के दौरान कोरोनावायरस ( Coronavirus) या कोविड-19 (Covid-19) बीमारी को दूर रखने के लिए उन्होंने क्या पहल की है….
दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला पुलिस के कार्यों में सहायता के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के विभिन्न संगठनों, छात्रों, सामाजिक कार्यकर्ताओं को (प्रथम चरण में कुल 18) विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) के रुप में नामित किया गया है । ये विशेष पुलिस अधिकारी जरूरी सेवाओं वाली जगहों पर जाकर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने, मास्क और ग्लव्ज पहनने और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की सलाह दे रहे हैं, इसके अलावा ये विशेष पुलिस अधिकारी जिले में आने वाले बाहरी लोगों पर भी नजर रख रहे हैं। किसी को भी सर्दी, खांसी और जुकाम की शिकायत होने पर या बुखार होने पर तुरंत ये पुलिस अधिकारी स्वास्थ्य महकमे को सूचित करते हैं। आगे पढ़िए राज्य की ताजा खबरें। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)