तस्वीरें : पिथौरागढ़ में चीन सीमा की पहाड़ियों पर हिमपात, बर्फ से ढकी चोटियां
7 Oct. 2022. Dharchula. पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है। जिसके चलते निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। जिले के व्यास वैली स्थित ओम पर्वत, आदि कैलाश के साथ ही नाबी और कुटी गाँवो में मौसम की पहली बर्फबारी हुई है। वही पंचाचूली , राजरंभा, हँसलिंग की चोटियों पर भी हिमपात हुआ है। आगे देखिए तस्वीरें….
चीन सीमा पर दारमा घाटी में 17,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित अंतिम चौकी दावे और व्यास घाटी की अंतिम चौकी ज्योलीकांग, लिपुलेख, नाभीढांग में शुक्रवार को इस सीजन की चौथी बर्फबारी हुई है। चोटियों पर एक फीट बर्फ जबकि गांवों में तीन से चार इंच बर्फ गिरी है। बर्फबारी और बारिश होने से लोग दो दिन से घरों में दुबके हैं। दावे में माइनस एक डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है। बर्फबारी में भी अग्रिम चौकियों में तैनात सुरक्षा बलों के जवान मुस्तैदी से सीमा की सुरक्षा में जुटे हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)