Skip to Content

Uttarakhand, गलती से ट्रैक्टर में डीजल की जगह डाल दिया पेट्रोल, फिर जो हुआ उससे मचा भारी हड़कंप

Uttarakhand, गलती से ट्रैक्टर में डीजल की जगह डाल दिया पेट्रोल, फिर जो हुआ उससे मचा भारी हड़कंप

Closed
by March 17, 2023 News

17 March. 2023. Udham Singh Nagar. जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा में टनकपुर रोड स्थिति अमांऊ में एस्सार पेट्रोल पंप पर सुबह के समय पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते ट्रैक्टर में डीजल की जगह पेट्रोल डाल देने से थोड़ी देर बाद ट्रैक्टर धूं धूं करके जल उठा, जिससे ट्रैक्टर स्वामी का लाखों का नुकसान हो गया, साथ ही ट्रैक्टर में आग लगते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और आग बुझाने का प्रयास किया जाने लगा। वहीं पेट्रोल पंप के स्वामी तथा कर्मचारियों ने ट्रैक्टर स्वामी के साथ ट्रैक्टर में खुद आग लगाने का आरोप लगाते हुए बुरी तरह से गाली गलौज करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए।

वहीं स्थानीय लोगों तथा राहगीरों ने बमुश्किल दोनों पक्षों को शांत कराया तथा ट्रैक्टर में लगी आग बुझाने में मदद की, तब तक ट्रैक्टर पूरा जल चुका था। वहीं एक बड़ा हादसा होने से भी बच गया। आपको बता दें कि एस्सार पेट्रोल पंप के कर्मचारियों द्वारा पूर्व में भी कई बार भारी लापरवाही करते हुए डीजल की जगह पेट्रोल और पेट्रोल की जगह डीजल डालकर वाहन स्वामियों का भारी नुकसान किया गया है। जिसका वाहन स्वामियों ने पूर्व में भी व्यापक विरोध किया था, लेकिन पेट्रोल पंप के स्वामी और कर्मचारी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।

वहीं ट्रैक्टर स्वामी ने बताया कि पंप के कर्मचारी ने डीजल की जगह पेट्रोल डाल दिया, जिसके थोड़ी देर बाद ट्रैक्टर में आग लग गई और पेट्रोल पंप के कर्मचारी और स्वामी मुझ पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए बुरी तरह से गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो गए।

वहीं पूर्ति अधिकारी धर्मेंद्र सिंह धामी ने बताया कि सूचना पर हमारे द्वारा मौके का जायजा लिया गया, चुंकि विषय विभाग से संबंधित नहीं था, इसलिए कोई अपेक्षित कार्रवाई नहीं की गई। वहीं उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर स्वामी को पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई करने की बात कही गई है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media