Uttarakhand सावधान, यहां घूम रहा एक खूंखार तेंदुआ, लोगों ने कैमरे में कैद किया
उत्तराखंड में तेंदुओं का आतंक बना हुआ है, राज्य के कई हिस्सों में कुछ आदमखोर तेंदुओं को शिकारियों ने मार गिराया है तो कुछ वन विभाग ने अपने पिंजरे में कैद किये हैं, इस सबके बीच पौड़ी गढ़वाल के खांडाह-श्रीकोट गांव में राह चलते लोगों ने एक खूंखार तेंदुए को अपने कैमरे में कैद किया है, तेंदुए के रिहायशी आबादी में घूमने के कारण यहां दहशत का माहौल भी बना हुआ है।
दरअसल श्रीनगर, कीर्तिनगर और देवप्रयाग के इलाकों में तेंदुए का आतंक बना हुआ है, मलेथा में कुछ ही दिनों पहले गुलदार एक महिला को चारपाई से उठाकर ले गया था, बताया जा रहा है कि यहां तीन से चार गुलदार शाम होते ही आबादी वाले इलाकों में घूम रहे हैं, यहां वन विभाग की ओर से ट्रैप कैमरे और पिंजरे भी लगाये गये हैं लेकिन अभी तक तेंदुआ पकड़ में नहीं आया है। वहीं अब पौड़ी गढ़वाल के खांडाह-श्रीकोट में सड़क पर मदमस्त घूमता गुलदार दिकाई दिया है, कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया है जो इलाके में खूब वायरल हो रहा है। हालांकि अबी तक ये नहीं पता चल पाया है कि तेंदुआ आदमखोर है या नहीं ।
इस सबके बीच देवप्रयाग के निकटवर्ती काण्डाधार, रामपुर सामपुर आदि गांवों में दहशत का पर्याय बना गुलदार गुरुवार तड़के पिंजरे में कैद हो गया। बीते दिनों बाइक सवार दूध व्यवासायी दिगंबर सिंह पर गुलदार के हमला करने के बाद वन पिभाग ने गांव में पिंजरा लगाया था। गुरुवार तड़के खटीगीर गांव में गुलदार के पिंजरे मे कैद होने की खबर लगते ही ग्रामीण उसे देखने उमड़ पड़े, बढ़ती भीड़ को देखते वन विभागकर्मी गुलदार को तहसील स्थित वन विभाग चौकी ले आये, रेंजर देवेंद्र पुंडीर ने बताया कि गुलदार करीब ढाई साल साल का है और उसे चिड़ियापुर अभ्यारण्य भेजा जा रहा है ।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)