Skip to Content

उत्तराखंड में सभी जिलों में पटवारी/लेखपाल परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा

उत्तराखंड में सभी जिलों में पटवारी/लेखपाल परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा

Closed
by February 12, 2023 News

12 Feb. 2023. Dehradun and Other Districts. उत्तराखंड में विभिन्न जिलों में पटवारी/ लेखपाल परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराई गई, परीक्षा को संपन्न कराने के लिए सभी जिलों में उचित व्यवस्था की गई थी। वहीं पेपर लीक और नकल की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस बार सुरक्षा के काफी कड़े बंदोबस्त किए गए थे।

Rudraprayag. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) की परीक्षा को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई। जनपद के अंतर्गत कुल 8 परीक्षा केंद्रों में उक्त परीक्षा का आयोजन किया गया।

अपर जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी परीक्षा दीपेंद्र सिंह नेगी ने अवगत कराया कि राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) की परीक्षा हेतु जनपद में कुल 2107 अभ्यर्थियों में से 1388 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं तथा 719 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया जिन 8 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा संपादित कराई गई हैं उनमें राइकाॅ रुद्रप्रयाग, राबाइकाॅ रुद्रप्रयाग, श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल तिलणी, राजकीय पाॅलीटेक्निक रतूड़ा, राइकाॅ रतूड़ा, राइकाॅ अगस्त्यमुनि, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि तथा अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल गुलाबराय शामिल हैं। जनपद में राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) की परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए लगभग 450 कार्मिकों की तैनाती की गई थी तथा शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगभग 60 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी।

Haldwani. आज दिनाँक 12 फरवरी को जनपद के 66 परीक्षा केंद्रों में निर्विघ्न व शांतिपूर्ण तरीके से राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) की पुनः भर्ती परीक्षा सम्पन्न हुई। इस आशय की जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि बताया कि परीक्षा के सफल आयोजन हेतु जनपद नैनीताल में 04 जोनल व 66 नोडल अधिकारी नामित किये गए थे। कुल 23841परीक्षार्थी द्वारा परीक्षा के लिए आवेदन किया गया था जिसमें से 16 हजार परीक्षार्थी उपस्थित व 7841 अनुपस्थित रहे।

पटवारी भर्ती परीक्षा के सकुशल आयोजन हेतु पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। निर्विरोध, शांतिपूर्वक व पारदर्शी परीक्षा हेतु विभिन्न परीक्षा केंद्र व अन्य स्थलों में कुल 480 पुलिस बल तैनात था जिसमें 02 अपर पुलिस अधीक्षक, 05 सीओ, 05 एसओ, 04 निरीक्षक, 66 उपनिरीक्षक, 132 कॉन्स्टेबल, 50 यातायात व अन्य बल विभिन्न व्यवस्था में शामिल था।

परीक्षा हेतु प्रदेश के अंदर उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में अभ्यर्थियो को किरायों में शत-प्रतिशत की छूट दी गई

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी / लेखपाल की परीक्षा 12 फरवरी, 2023 में पुनः सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को उनके प्रवेश पत्र के आधार पर उत्तराखण्ड व उत्तराखण्ड के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी परीक्षा स्थल के नजदीक बस स्टेशन तक निःशुल्क यात्रा सुविधा दी गई जिसमें पंजाब, जालन्धर, चंडीगढ़, गुडगांव, दिल्ली के साथ ही पहाड़ से लगभग कुल 3500 हजार परीक्षार्थियों ने निशुल्क सेवा का सुगमता से लाभ उठाया।

Tehri. लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा आयोजित राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) परीक्षा-2022 आज जनपद टिहरी गढ़वाल के सभी 34 परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पादित हुई।

उप जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारीध्लेखपाल) परीक्षा-2022 टिहरी गढ़वाल अपूर्वा सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद में परीक्षा हेतु 34 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इन परीक्षा केंद्रों में कुल 5 हजार 573 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में उपस्थित होकर परीक्षा दी गयी, जबकि 02 हजार 392 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। बताया कि परीक्षा को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु 02 जोनल मजिस्ट्रेट, 34 सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किये गए थे, जबकि 05 सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व में रखे गए थे। सभी परीक्षा केंद्रों में पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराह्न 01ः00 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई। बताया कि जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र पर्यवेक्षकों की निगरानी में परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पादित हुई। परीक्षा की गोपनीय सामग्री को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से लोक सेवा आयोग हरिद्वार को भेजे जाने हेतु जमा हो चुकी है।

Uttarkashi. राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी / लेखपाल) परीक्षा 2022 की लिखित परीक्षा दिनांक 12 फरवरी, 2023 (रविवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक जनपद उत्तरकाशी के 57 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल आयोजित की गई।

अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ने बताया कि कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा प्रश्नपत्र की पेपर सील की गोपनीयता के सम्बन्ध में व्यक्त संदेह / भ्रांतियों के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि प्रश्नपत्र प्रेस द्वारा बॉक्सों शील्ड किया जाता है। उक्त बॉक्सों के अंतर्गत लिफाफों में (पाली बैग्स)प्रश्न पत्र शील्ड होते हैं। गोपनीय सामग्री के प्रेस से आयोग में उपलब्ध होने व आयोग से जनपदों को उपलब्ध कराये जाने तथा परीक्षा तिथि को कोषागार से सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से परीक्षा केन्द्रों को उपलब्ध कराते समय अर्थात प्रत्येक स्तर पर वीडियोग्राफी की जाती है। उक्त गोपनीय सामग्री वाले बॉक्स प्रधानाचार्य / केन्द्र प्रभारी के कक्ष में कक्ष निरीक्षक तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खोले गए हैं। सील्ड बॉक्स खोले की वीडियोग्राफी की गई है।इसके उपरांत सील्ड पॉली बैग जिसमे प्रश्नपत्र एवम ओएमआर शीट होती है उसे परीक्षा कक्ष में अंतिरीक्षक द्वारा अभ्यर्थियों को दिखाते हुए पोलिबेग की सील खोली गई है।इसकी पुष्टि परीक्षा कक्ष में लगे सीसीटीवी फुटेज से हुई है। उक्त प्रश्नपुस्तिका की पेपर शील को कक्ष निरीक्षक के निर्देश पर अभ्यर्थियों द्वारा खोला गया है ताकि सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर व समय मिल सके। अतः प्रश्नपत्र की गोपनीयता संरक्षित है तथा कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा व्यक्त संदेह निर्मूल है। कतिपय लोगों द्वारा इस विषय मे भ्रामक ख़बरें फैलाई जा रही है,जिनके विरुद्ध नए नकल विरोधी अध्यादेश के सुसंगत प्राविधानो के तहत कार्यवाही की जाएगी।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media