उत्तराखंड : सांस लेने में दिक्कत के बाद युवक की मौत से हड़कंप, परिवार क्वारंटीन और घर सील
उत्तराखंड में एक युवक को अचानक सांस लेने में तकलीफ के बाद उसकी मौत हो गई है, युवक कुछ दिनों पहले दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल से ब्रेन ट्यूमर का सफल इलाज करा कर लौटा था, इस बीच दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल के स्वास्थ्यकर्मी में कोरोना संक्रमण की खबर के बीच यहां युवक की मौत से हड़कंप मच गया। युवक के परिवार के 8 सदस्यों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है और युवक के घर को सील कर दिया गया है।
घटना उत्तराखंड के काशीपुर की है, मोहल्ला पंजाबी सराय काशीपुर निवासी हाजी शेर मोहम्मद का 35 वर्षीय पुत्र वसीम कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के सर गंगाराम हाॅस्पिटल से ब्रेन ट्यूमर का सफल इलाज करा कर वापस लौटा है। बुधवार दिन में वसीम को सांस लेने की दिक्कत होने लगी, परिजन उसे जसपुर के एक निजी अस्पताल में ले गए, वहां से वसीम को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। हायर सेंटर में दिखाकर बुधवार देर शाम जब परिजन वापस लौट रहे थे तो रास्ते में वसीम ने दम तोड़ दिया। सांस लेने में दिक्कत और गंगाराम अस्पताल से इलाज करा कर वापस लौटने के कारण स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है, देर रात वसीम को दफना दिया गया, वसीम के परिवार के 8 सदस्यों को कोरेंटिन कर दिया गया है और वसीम के घर को सील कर दिया गया है। मामले में आगे जांच की जा रही है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)