उत्तराखंड : 4 और व्यक्तियों में मिला कोरोना वायरस, अब राज्य में कुल संख्या हुई 35, देखिए अपने जिले का जरूरी हेल्पलाइन
जहां एक ओर मंगलवार को उत्तराखंड में कोरोनावायरस का कोई मरीज नहीं मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली थी, वहीं बुधवार सुबह राज्य में एक और शाम को तीन कोरोनावायरस के मरीज मिलने से अब राज्य में कुल कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 35 हो गई है। 4 और मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की परेशानी और बढ़ गई है। नये मिले कोरोनावायरस संक्रमितों के पूरे परिवार को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। आगे पढ़िए कहां मिले राज्य में आज कोरोनावायरस संक्रमित….
दरअसल हरिद्वार जिले के रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, व्यक्ति को हरिद्वार के मेला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। बताया गया है कि यह व्यक्ति मेरठ में जमात के कार्यक्रम में शामिल होकर वापस आया था। वहीं हरिद्वार में ही एक और जमाती में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा दो लोग नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। आगे देखिए आधिकारिक हेल्थ बुलेटिन…..
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब कुल कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 35 हो गई है जिनमें से 5 लोगों का अभी तक इलाज हो चुका है। इस बुलेटिन के अनुसार 221 लोगों की जांच रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है…
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)