अब नैनीताल जिले में यहां हटाया जाएगा अतिक्रमण, प्रशासन ने की मुनादी, लोगों से घर खाली करने को कहा
14 September. 2023. Nainital. अब नैनीताल जिले में स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए घरों को खाली करने और ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, इस संबंध में प्रशासन ने मुनादी भी की है और लोगों को खुद ही अपने घर खाली करने के लिए कहा है। प्रशासन और पुलिस की ओर से इस संबंध में फ्लैग मार्च भी किया गया है।
नैनीताल प्रशासन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर 36 घर बनाए गए हैं, जिन्हें उच्च न्यायालय की ओर से हटाने का आदेश जारी हुआ है, इस संबंध में लोगों को अपने अतिक्रमण खाली करने के लिए कहा गया था, लेकिन लोगों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई अब प्रशासन कार्रवाई कर अतिक्रमण खाली कराएगा और अतिक्रमण कर बनाए गए घरों को ध्वस्त करेगा।
36 घरों में से 25 घरों के बिजली और पानी के कनेक्शन काट दिए गए हैं, कुछ घरों में आंशिक रूप से अतिक्रमण है इसलिए उनके कनेक्शन अभी नहीं काटे गए हैं। प्रशासन की ओर से बताया गया है की जरूरत पड़ी तो इन घरों के भी बिजली और पानी के कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान किसी तरह की कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए पुलिस की तरफ से भी पूरी तैयारी कर ली गई है, आसपास के थानों से करीब 500 पुलिसकर्मियों को मौके पर बुलाया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)