उत्तराखंड में यहां बस तैयार होने वाला है उत्तर भारत का पहला ग्लास पुल, होगा रोमांच का अनुभव
27 Oct. 2023. Rishikesh. उत्तराखंड में बनने वाला उत्तर भारत का पहला ग्लास पुल जल्द ही बनकर तैयार होने वाला है, अगले साल जनवरी तक इसके पूरी तरह से तैयार होने की संभावना है। इस पुल के बनने के बाद यहां न सिर्फ स्थानीय लोगों को फायदा होगा बल्कि यहां आने वाले पर्यटकों को भी रोमांच का अनुभव होगा।
दरअसल ऋषिकेश स्थित लक्ष्मण झूला का नाम तो आपने सुना ही होगा, काफी पुराना होने के कारण लक्ष्मण झूला पुल अब आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है, इसके स्थान पर दूसरा पुल बनाया जा रहा है जिसका नाम बजरंग पुल है, यह पुल ग्लास से तैयार किया जा रहा है। इसका 70% कार्य पूरा हो चुका है, लोक निर्माण विभाग नरेंद्र नगर के अधिकारियों का कहना है कि पुल का अधिकतर कार्य पूरा हो चुका है और जनवरी 2024 तक पुल के पूरी तरह से तैयार होने की संभावना है।
इस पुल की खास बात यह है कि पुल के फुटपाथ शीशे के बने होंगे और यह पूरी तरह से पारदर्शी होंगे, इससे गंगा नदी साफ नजर आएगी, वहीं पुल पर हल्के चौपहिया वाहन भी आवाजाही कर पाएंगे। इस पुल के तैयार हो जाने के बाद स्वर्गआश्रम और तपोवन के बीच आवाजाही करने वालों को आसानी होगी। पुल के टावर पर केदारनाथ की आकृति बनी होगी, पुल का पूरा स्ट्रक्चर चंडीगढ़ में तैयार किया गया है और इसके अधिकतर हिस्से ऋषिकेश पहुंच चुके हैं।
दरअसल लक्ष्मण झूला करीब 90 साल पुराना हो गया था और जर्जर हो गया था, इसी को देखते हुए अप्रैल 2022 में लक्ष्मण झूला पर आवाजाही बंद कर दी गई थी, गंगा के आर-पार जाने के लिए बजरंग पुल का निर्माण हो रहा है जिसके फुटपाथ शीशे के बने होंगे, यह 65 एम एम मोटे कांच के बनाए गए हैं, बीच के दोहे के बने हिस्से से हल्के चौपाहिया वाहन गुजर पाएंगे। पुल के दोनों ओर की दीवार भी कांच की बनाई जाएगी ताकि इस पर चलने वाले नीचे गंगा नदी का और आसपास की पहाड़ियों का दीदार कर सकें।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)