उत्तराखंड – फैक्ट्री में जहरीली गैस के कारण 7 महिलाएं बेहोश, पहुंचाया अस्पताल
रुद्रपुर के सिडकुल के सेक्टर 9 स्थित एलजीबी फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर को एक जहरीली गैस का रिसाव हो गया, जिसके कारण सात महिलाएं घायल हो गयी, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। दरअसल एलजीबी की फैक्ट्री में बाइक की चैन बनती है और मिल रही जानकारी के अनुसार यहां एक सफाईकर्मी ने जरूरत से ज्यादा केमिकल डाल दिया था, जिस कारण वहां केमिकल से गैस बनने लगी और जैसे ही ये सात महिलाएं वहां पर काम के लिए पहुंचींं तो वो बेहोश हो गईंं।
इसके बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई, आनन-फानन में इन बेहोश महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के बाद अब इन कर्मचारियों की हालत खतरे से बाहर है, वहीं स्थानीय पुलिस ने फैक्ट्री पहुंचकर घटना की जानकारी ली है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है । आपको बता दें कि इससे पहले भी इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में क्लोरीन गैस के रिसाव से कई कर्मचारी घायल हो गए थे। इस तरह की घटनाओं के बाद भी फैक्ट्री मालिक अपने कारखानों में सुरक्षा के उपायों को लेकर सजग नहीं हैंं।
Mirror News