उत्तराखंड – सरकारी कर्मचारियों के खाते में आएगा 40 हजार से सवा लाख तक, रंगीन होगी होली
0
Be First!
सरकार ने कर्मचारियों को 7वें वेतनमान का छह माह का बकाया एरियर देने के आदेश कर दिए हैं। कर्मचारियों के जीपीएफ खातों में लगभग 40 हजार से सवा लाख रुपये तक जाएगा। सोमवार को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने एरियर भुगतान के आदेश किए। फरवरी में सभी कर्मचारियों के जीपीएफ खातों में एरियर की राशि डाल दी जाएगी।
एक साल तक इस राशि को कर्मचारी जीपीएफ खातों से निकाल नहीं सकेंगे। जो कर्मचारी नई पेंशन स्कीम के दायरे में हैं, उनके बकाया की दस फीसदी रकम पेंशन खाते और शेष राशि का नकद भुगतान किया जाएगा। ऐसे कर्मचारी जिनका भविष्य निधि खाता न खुला हो अथवा त्यागपत्र, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति या रिटायरमेंट के बाद यह खाता बंद हो चुका है, उन्हें भी बकाया राशि का भुगतान आयकर कटौती के बाद ही किया जाएगा।
Mirror News