Uttarakhand यहां नेपालियों को बनाया जा रहा था भारतीय नागरिक, STF ने कई लोगों को धर दबोचा
27 Dec. 2022. Rishikesh. उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने ऋषिकेश में वीरभद्र रोड पर एक कॉमन सर्विस सेंटर में छापा मारकर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, यह लोग पैसे लेकर नेपाल और दूसरे देशों से आए नागरिकों का वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड बनवा रहे थे।
इन तीनों आरोपियों का नाम लक्ष्मण सिंह, बाबू सैनी और भरत सिंह है, तीनों आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में फर्जी वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड मिले हैं। तीनों आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वह नेपाल और दूसरे देशों से आए लोगों के लिए फर्जी वोटर आईडी कार्ड और फर्जी आधार कार्ड बनाते हैं।
आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि अभी तक इन्होंने कितने विदेशी नागरिकों के फर्जी आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनाए, तीनों आरोपियों के द्वारा बड़ी मात्रा में लोगों को उत्तराखंड के पहचान पत्र देने की आशंका है, जिन व्यक्तियों का फर्जी आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनाया गया है उनमें अधिकतर नेपाल के रहने वाले हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)