ऋषिगंगा में बनी झील के मुआयने के लिए SDRF, NDRF और DRDO टीम रवाना, जलप्रलय के कारणों की जांच के लिए समिति गठित
उत्तराखंड के चमोली जिले में रैणी गांव और तपोवन में जल आपदा के बाद रैणी गांव से काफी ऊपर ऋषि गंगा नदी की शुरुआत में एक झील बनने की खबर के बाद चिंता बढ़ गई है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी दी है कि इस झील के मुआयने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की एक टीम भेजी गई है। वहीं गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन ने बताया कि डीआरडीओ और केंद्र सरकार के आपदा प्रबंधन की टीम भी झील के निरीक्षण के लिए रवाना हो गई है। रमन ने जानकारी दी है कि प्राथमिक तस्वीरों से यह पता चल रहा है कि झील के पानी का रिसाव हो रहा है हालांकि सच्चाई विभिन्न टीमों के मौके पर पहुंचने के बाद ही पता चलेगी।
वहीं उत्तराखंड सरकार की ओर से चमोली जिले के जोशीमठ के पास इस इलाके में आई जल आपदा के कारणों का पता लगाने के लिए एक विशेषज्ञ टीम गठित की गई है।
इस सबके बीच तपोवन में बड़ी टनल के अंदर बचाव और राहत कार्य जारी है, यहां फंसे हुए 35 लोगों को बचाने के लिए राहत और बचाव एजेंसी दिन-रात मेहनत कर रही हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)