Uttarakhand पेड़ पर लटका मिला विवाहिता का शव, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार, क्यों पढ़िए
नैनीताल के हनुमानगढ़ी क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक विवाहिता महिला का शव पेड़ पर लटका मिलने के मामले में पुलिस ने महिला के पति मनोज डसीला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर अब जेल भेजने की तैयारी कर ली है।
आपको बता दें कि सोमवार की सुबह मोर्निंग वॉक पर गए कुछ लोगों ने महिला को पेड़ से लटका देखा जिसकी सूचना तल्लीताल पुलिस को दी थी,जिसके बाद महिला की शिनाख्त पूजा डसीला के रूप में हुई थी। इस मामले में मृतका के पिता जगदीश सिंह द्वारा पुलिस को तहरीर दी गयी थी जिसमे उन्होंने मृतका के पति मनोज डसीला और सास नन्द के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाया था। मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 बी498 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था और मृतका के पति मनोज को गिरफ्तार कर लिया।
मृतका मूलतः पिथौरागढ़ निवासी थी और नैनीताल के तल्लीताल में जयविला कम्पाउंड में रहती थी,मृतका की डेढ़ साल की छोटी बच्ची भी है। मृतका के पिता ने तहरीर में कहा था कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी के ससुरालियों ने दहेज उत्पीड़न करना शुरू कर दिया था, इतना ही नही बेटी को मायके आने और फ़ोन करने पर भी पाबंदी लगा दी थी। मामले में कोर्ट के आदेशों पर मनोज डसीला को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)