उत्तराखंड में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान, विभिन्न जिलों में शुरू हुए कार्यक्रम
9 August. 2023. ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत विभिन्न जिलों में कार्यक्रम शुरू हो गए हैं, पीएम मोदी के आह्वान पर शुरू किए गए इस कार्यक्रम में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इस आर्टिकल में आप इसी अभियान से जुड़ी हुई खबरें पढ़ सकते हैं…..
टिहरी: ‘‘मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अन्तर्गत अमर शहीदों की याद एवं सम्मान में जनपद में शिला फलकम की स्थापना, पंचप्रण शपथ एवं सेल्फी, वसुधा वन्दन, वीरों का वन्दन, झण्डा रोहण एवं राष्ट्रगान के कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं।
“मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत आज बुधवार को जनपद क्षेत्रान्तर्गत 50 से अधिक ग्राम सभाओं में ग्राम प्रधानों कीे अध्यक्षता एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में विशेष बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम का विधिवत पूजन कर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सभी उपस्थितियों द्वारा अमृत वाटिका के समुख ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान, मिट्टी लेकर मातृभूमि की स्वतन्त्रता और उसके गौरव की रक्षा के लिए बलिदान हुए वीरों को याद कर नमन करते हुए पंचप्रण शपथ ली गई। तत्पश्चात मिट्टी को कलश में भरकर विकासखंडों में भेजा गया।
इस मौके पर 18 ग्राम पंचायतों एवं 4 नगर निकाय में अमृत वाटिका तथा 144 ग्राम पंचायतों व 06 नगर निकाय में शिलाफलकम पट्टिका स्थापित की गई। इसी प्रकार अन्य ग्राम पंचायतों एवं नगरपालिका/नगर पंचायतों में भी 15 अगस्त, 2023 तक रोस्टर वाइज कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ अभियान के तहत बुधवार को नगर पंचायत कीर्तिनगर में मा. विधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी, नगरपालिका परिषद टिहरी में मा. अध्यक्ष सीमा कृषाली तथा नगरपालिका परिषद चम्बा में मा. अध्यक्ष सुमना रमोला की तथा ग्राम सभाओं में ग्राम प्रधानों कीे अध्यक्षता में शिलाफलकम की स्थापना एवं अन्य
कार्यक्रम आयोजित किए गए।कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधि, पूर्व सैनिक, अधिकारी/कर्मचारी, पुलिस, स्कूली बच्चे एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त, 2023 तक ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम जनसहभागिता से आयोजित किया जायेगा।
रुद्रप्रयाग : ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ अभियान कार्यक्रम का आज जनपद के दो विकास खंडों अगस्त्यमुनि एवं ऊखीमठ के विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ अभियान कार्यक्रम के तहत खंड विकास अधिकारी सूर्यप्रकाश शाह ने अवगत कराया है कि विकासखंड ऊखीमठ की ग्राम पंचायत बरगाली, उषाड़ा, भिंगी में कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें ग्रामीणों द्वारा पंचप्रण शपथ एवं राष्ट्रगान का आयोजन किया गया तथा ग्रामीणों द्वारा इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया तथा राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए शपथ भी ली गई।
खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट ने अवगत कराया है कि विकास खंड अगस्त्यमुनि में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में जिसमें ग्राम पंचायत दानकोट के शहीद चित्रा लाल, शहीद भागचंद सिंह रावत, शहीद जय सिंह रावत तथा ग्राम पंचायत जुंटाई में निर्माणाधीन अमृत सरोवर में ’शिला फलकम’ स्थापित किया गया जिसमें शहीद भगवंत सिंह एवं गजपाल सिंह का नमन एवं वंदन किया गया तथा परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीणों ने पंचप्रण शपथ एवं राष्ट्रगान का आयोजन कर वसुधा वंदन एवं वीरों का वंदन पूर्ण आदर के साथ करते हुए समस्त ग्राम वासियों द्वारा राष्ट्र योगदान के लिए शपथ भी ली गई। इस अवसर पर पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए ग्राम वासियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान व ग्रामवासी व शहीद सैनिकों के परिजन मौजूद रहे।
पिथौरागढ़: अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर पिथौरागढ़ स्थित नगर पालिका हाल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों का सम्मान कार्यक्रम जिला प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष पिथौरागढ़ दीपिका बोहरा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों के सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग एवं संघर्ष को याद किया गया। अगस्त क्रांति के इतिहास एवं महत्व पर प्रकाश डाला गया। वहीं इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्रराधिकारी संगठन के अध्यक्ष मनोहर खाती, मंत्री पंकज भट्ट, संरक्षक केडी भट्ट, उद्बोधक राजेश मोहन उप्रेती आदि उपस्थित थे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)