उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की कई परीक्षाएं रद्द, 10 सितंबर को दोबारा होंगी इन विषयों की परीक्षा
6 September. 2022. Dehradun. उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से पूर्व में हुई कुछ परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है, इन परीक्षाओं को अब पूर्व निर्धारित केंद्रों पर 10 सितंबर को दोबारा करवाया जाएगा। दरअसल पूर्व में करवाई गई इन परीक्षाओं को लेकर कई छात्रों ने शिकायत की थी कि परीक्षा में प्रश्नपत्र में पाठ्यक्रम के अनुसार सवाल नहीं पूछे गए थे, जिसके बाद जांच करवाई गई और अब पूर्व में करवाई गई कुछ परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से जानकारी की दी गई है कि पूर्व में करवाई गई कुछ परीक्षाओं को लेकर छात्रों की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई थी, छात्रों की ओर से कहा गया था कि इन परीक्षाओं में जो प्रश्न पत्र आया था, उसमें पाठ्यक्रम के अनुसार सवाल नहीं पूछे गए थे। जिसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से जांच करवाई गई और कुछ परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। इन विषयों की परीक्षा अब दोबारा पूर्व निर्धारित केंद्रों पर 10 सितंबर को करवाई जाएगी।
3 अगस्त को आयोजित एम ए शिक्षाशास्त्र और 30 अगस्त को आयोजित एमएससी केमिस्ट्री की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है, साथ ही 5 सितंबर को आयोजित एम ए समाजशास्त्र की परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है। इन परीक्षाओं को अब दोबारा पूर्व निर्धारित केंद्रों पर 10 सितंबर को सुबह 9 से 11 बजे के बीच करवाया जाएगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)