Uttarakhand रामनगर के कोतवाल को तुरंत प्रभाव से किया गया सस्पेंड, जानिए क्या है मामला
17 Dec. 2023. Ramnagar. डीआईजी कुमाऊं ने रामनगर कोतवाली के कोतवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं।
पिछले दिनों रिसोर्ट में हुई छापेमारी प्रकरण में डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत ने रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी को निलंबित कर दिया है। दरअसल पिछले दिनों कांग्रेस नेता अनुपम शर्मा के रिसोर्ट पर पुलिस ने छापेमारी की थी और यहां अवैध रूप से शराब पिलाने के आरोप में पुलिस ने रिसोर्ट के मैनेजर समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। रामनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी पर आरोप है कि उन्होंने आबकारी अधिनियम में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के उपरांत उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के द्वारा पारित विभिन्न निर्णय और निर्देशों का उल्लंघन करते हुए अपराध के जमानती होने के बावजूद भी गिरफ्तार अभियुक्तों को जमानत पर रिहा नहीं किया। इस संबंध में उच्च न्यायालय की ओर से भी पुलिस के उच्च अधिकारियों को सर्कुलर जारी किया गया है। इसके बाद कुमाऊं के डीआईजी की ओर से रामनगर कोतवाली के प्रभारी कोतवाल अरुण सैनी को निलंबित कर दिया गया है। आगे देखिए आदेश…..
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)