Skip to Content

Video सीएम धामी को हराने का प्रायश्चित, खटीमा में सैकड़ों लोगों ने ली जल समाधि, धामी ने फोन पर बात की

Video सीएम धामी को हराने का प्रायश्चित, खटीमा में सैकड़ों लोगों ने ली जल समाधि, धामी ने फोन पर बात की

Closed
by May 7, 2022 News

7 May. 2022. Khateema. जनपद उधम सिंह नगर में खटीमा के सीमांत गांव मेलाघाट, सिसैया, बंधा, बगुलिया, बलुवा, खैरानी, खेलड़िया, झाऊपरसा आदि के सैंकड़ों ग्रामीणों ने बाइस पुल शारदा नहर में सांकेतिक रूप से जल समाधि ली। आपको बता दें कि खटीमा विधानसभा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हार पर दुख व्यक्त करते हुए और उनकी हार का खुद को जिम्मेदार मानते हुए सांकेतिक रूप से जल समाधि के लिए प्रस्तावित कर 3 मई को खटीमा प्रशासन को ग्रामीणों ने अवगत करा दिया था कि 7 मई को कार्यक्रम को अंजाम दिया जाएगा। इसी क्रम में आज उक्त ग्रामों के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने लगभग 2 घंटे 22 मिनट तक पुल शारदा नहर के जल में खड़ा होकर प्रायश्चित किया तथा मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व पर आस्था, आशा, विश्वास और श्रद्धा व्यक्त किया। इस दौरान खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट, नायब तहसीलदार शुभांगिनी, सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी, झनकईया थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल सहित पूरा प्रशासन और जल पुलिस के कर्मी भी मुस्तैद रहे ताकि सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनी रहे। आगे देखिए वीडियो…

इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने दूरभाष के माध्यम से मौके पर ग्रामीणों को संबोधित किया तथा उनकी समस्याओं को सुनकर व भावनाओं को समझ कर रुके हुए सभी विकास कार्यों को सुचारु करने तथा समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। वहीं ग्रामीणों ने शारदा सागर डैम में जलभराव से हो रही तबाही व बर्बादी, जमीन, रोड, बिजली, पानी आदि की समस्याओं को भी लेकर अपनी बातों को रखा साथ ही कार्यक्रम को संचालित करने वाले रामायण राम ने बताया कि सांकेतिक रूप से जल समाधि लेकर हम लोगों ने अपनी समस्याओं के संबंध में मुख्यमंत्री का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। कार्यक्रम पूर्णत: सफल रहा तथा मुख्यमंत्री द्वारा दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया।

वहीं एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट ने बताया कि जल समाधि स्थल पर मुख्यमंत्री ने दूरभाष के माध्यम से वार्ता कर ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान का हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

Report. Surendra Kumar Gupta, Khateema

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media