Skip to Content

Uttarakhand : रुड़की में देवी बगलामुखी के अवतरण दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय अनुष्ठान हवन यज्ञ का शुभारंभ, दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालु

Uttarakhand : रुड़की में देवी बगलामुखी के अवतरण दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय अनुष्ठान हवन यज्ञ का शुभारंभ, दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालु

Closed
by May 7, 2022 News

7 May. 2022. रूड़की। विनायक कुंज गणेशपुर स्थित श्री कृष्णा वैदिक ज्योतिष परामर्श केंद्र एवं भागवत ज्ञान यज्ञ ट्रस्ट के स्वामी आचार्य लोकेश शास्त्री के द्वारा देवी बगलामुखी के अवतरण दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय अनुष्ठान हवन यज्ञ का शुभारंभ किया गया।

देवी बगलामुखी के उपासक अचार्य लोकेश शास्त्री ने बताया कि बगलामुखी प्रकट उत्सव के अवसर पर अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर आचार्य लोकेश शास्त्री के एवं अन्य विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मां ललिता, मां त्रिपुरा, विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई।अचार्य लोकेश शास्त्री ने बताया कि वैशाख शुक्ल अष्टमी को देवी बगलामुखी का अवतरण दिवस कहा जाता है जिस कारण इसे मां बगलामुखी जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस दिन व्रत एवं पूजा उपासना कि जाती है साधक को माता बगलामुखी की निमित्त पूजा अर्चना एवं व्रत करना चाहिए. बगलामुखी जयंती पर्व देश भर में हर्षोउल्लास व धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस अवसर पर जगह-जगह अनुष्ठान के साथ भजन संध्या एवं विश्व कल्याणार्थ महायज्ञ का आयोजन किया जाता है तथा महोत्सव के दिन शत्रु नाशिनी बगलामुखी माता का विशेष पूजन किया जाता है और रातभर भगवती जागरण होता है. माँ बगलामुखी स्तंभन शक्ति की अधिष्ठात्री हैं अर्थात यह अपने भक्तों के भय को दूर करके शत्रुओं और उनके बुरी शक्तियों का नाश करती हैं।माँ बगलामुखी का एक नाम पीताम्बरा भी है इन्हें पीला रंग अति प्रिय है इसलिए इनके पूजन में पीले रंग की सामग्री का उपयोग सबसे ज्यादा होता है. देवी बगलामुखी का रंग स्वर्ण के समान पीला होता है अत: साधक को माता बगलामुखी की आराधना करते समय पीले वस्त्र ही धारण करना चाहिए. उन्होंने बताया कि मां बगलामुखी के प्रकट उत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय चलने वाले अनुष्ठान का शुभारंभ मां की पूजा अर्चना के साथ ही श्रद्धालु द्वारा कलश यात्रा के साथ किया गया जिसमें क्षेत्र के एवं दूर-दराज से आए मां के भक्तों एवं उपवास को द्वारा मां की पूजा अर्चना की गई व कलश यात्रा में भाग लिया गया।साथ ही बताया कि संस्थान में तीन दिवसीय रहेगा सुबह व शाम के समय पूजा अर्चना का रहेगा जिसके समापन के अवसर पर मां का भंडारा भी आयोजित किया जाएगा इस अवसर पर देहरादून से हमारा परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम भट्ट ने आचार्य लोकेश शास्त्री का आशीर्वाद लिया। इस दौरान नागेंद्र ध्यानी, गणेश सेमवाल, पंकज जोशी,रविंद्र उनियाल,पिंकी सैनी,माया रावत, सुषमा, सुनीता,सेमवाल,रेखा, गुंजन गुप्ता,अर्चना,उषा जोशी, निशा मारवा, रेखा, नेहा,अंजु गोयल, प्रीती त्यागी,प्रेमलता वशिष्ठ,सीमा चौहान,ऋषि, नरेश त्यागी, नवीन त्यागी, गरिमा, सरिता,आदित्य, आदि श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media