Skip to Content

Video जे. पी. नड्डा ने आगामी चुनावों के मद्देनजर उत्तराखंड बीजेपी को दिए जरूरी निर्देश, देहरादून में कोर कमेटी की बैठक ली

Video जे. पी. नड्डा ने आगामी चुनावों के मद्देनजर उत्तराखंड बीजेपी को दिए जरूरी निर्देश, देहरादून में कोर कमेटी की बैठक ली

Closed
by August 27, 2023 News

27 August. 2023. Dehradun. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को उत्तराखंड का दौरा किया, इस मौके पर नड्डा ने जहां एक ओर हरिद्वार में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया वहीं देहरादून में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक ली। बैठक में नड्डा ने संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावों को देखते हुए उत्तराखंड बीजेपी के नेताओं को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इस संबंध में बीजेपी के उत्तराखंड के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मीडिया को संबोधित किया, आगे देखिए वीडियो…..

भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नडढा का एक दिवसीय उतराखंड दौरा सुखद रहा कई विषयों पर चर्चा के दौरान उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस दौरान कई निर्णयों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश मे निकाय चुनाव तथा लोक सभा चुनाव भी होने है। कुछ विंदुओ पर महत्वपूर्ण सुझाव भी प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर नगर निगम, नगर पालिका क्षेत्रों मे जाकर पार्टी प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन करेगी वहीं आम जनता के बीच विधायक और सांसदो के प्रवास कार्यक्रमों को लेकर रिपोर्ट तैयार कर केंद्र को भेजी जायेगी।

भट्ट ने कहा कि प्रदेश मे जनहित के निर्णयों पर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुक्त कंठ से सीएम पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाई। इनमें लव जिहाद, लैंड जिहाद, अवैध धर्मांनतरण तथा यूसीसी के मुद्दे पर उन्होंने सीएम की नीतियों की तारीफ की। सभी सांसदों ने सीएम के कार्यों को सराहनीय बताया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश मे आयी आपदा की तैयारी और आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए किये जा रहे कार्यों से भी राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया। भट्ट ने कहा कि प्रदेश मे फिर पांचो सीट भाजपा के खाते मे आ रही है और केंद्र मे भाजपा की सरकार बनेगी।

उन्होंने बताया नड्डा ने मुख्यमंत्री से प्रदेश में आपदा की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली और संगठन से भी राहत कार्यों में सेवा भाव से जुटे रहने का आग्रह किया । उन्होंने कहा, बैठक में सांसदों समेत कोर टीम के सदस्यों ने धामी सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों और आपदा की स्थिति से निपटने के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की ।

कोर ग्रुप बैठक में पार्टी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार पूर्व सीएम व हरिद्वार सांसद डाक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत , विजय बहुगुणा राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष राज्य सभा सांसद नरेश बंसल कुलदीप कुमार आदित्य कोठारी , खिलेंद्र चौधरी समेत अन्य कोर ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे ।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media