केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की सुरक्षा में आईटीबीपी को लगाया गया, पढ़िए क्यों लिया गया यह फैसला
20 Dec. 2022. Dehradun. इस बार शीतकाल के दौरान और भारी बर्फबारी के सीजन के बीच केदारनाथ और बद्रीनाथ में सुरक्षा के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस को तैनात किया गया। पूर्व में इन दोनों धामों में शीतकाल के दौरान जब बर्फ पड़ जाती थी तब यहां से उत्तराखंड पुलिस के जवान भी नीचे सुरक्षित स्थानों पर आ जाते थे। लेकिन इस बार पहले शीतकाल के दौरान उत्तराखंड पुलिस के जवानों को यहां तैनात किया गया था और अब धाम की सुरक्षा आईटीबीपी के हवाले कर दी गई है।
रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक विशाखा भदाणे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को काफी भारी मात्रा में स्वर्ण मंडित करने के बाद मंदिर की सुरक्षा को लेकर यह फैसला लिया गया है, मंदिर समिति की ओर से केदारनाथ धाम में सुरक्षा को बढ़ाने के लिए प्रशासन से आग्रह किया गया था। पहले यहां प्रशासन की ओर से शीतकाल के लिए उत्तराखंड पुलिस की एक टीम को तैनात किया गया था लेकिन अब शीतकाल के दौरान पूरी की पूरी सुरक्षा आइटीबीपी को दे दी गई है।
इसके अलावा बद्रीनाथ धाम में भी शीतकाल के दौरान सुरक्षा व्यवस्था आइटीबीपी संभालेगी, पहले यहां शीतकाल के दौरान उत्तराखंड पुलिस के जवान मौजूद रहते थे, जो बर्फ पड़ने पर नीचे सुरक्षित स्थानों पर आ जाते थे लेकिन इस बार पूरे शीतकाल के दौरान यहां आईटीबीपी के जवान सुरक्षा करते हुए नजर आएंगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)