ब्रिटेन में भारतीय मूल के हिंदू ऋषि सनक बने प्रधानमंत्री, 2 महीने के अंदर ब्रिटेन के दूसरे प्रधानमंत्री
25 Oct. 2022. ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी के नये नेता, भारतीय मूल के हिंदू, ऋषि सनक यूके के नये प्रधानमंत्री बन गए हैं। 42 वर्षीय सनक किंग चार्ल्स III द्वारा नियुक्त होने वाले पहले प्रधान मंत्री हैं, जिन्होंने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद 8 सितंबर को गद्दी संभाली थी।
सनक लिज़ ट्रस की जगह ले रहे हैं, जिन्होंने अपनी असफल आर्थिक नीति के बाद और सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी में अपने सहयोगियों के बीच बढ़ते असंतोष के बीच सिर्फ 44 दिनों पीएम रहने के बाद 20 अक्टूबर को अपने इस्तीफे की घोषणा की थी।
सनक के दादा-दादी का जन्म ब्रिटिश कालीन भारत के पंजाब प्रांत में हुआ था, ऋषि सुनक का जन्म ब्रिटेन में ही हुआ है, ऋषि सुनक की शादी इंफोसिस कंपनी के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी से हुई है, इसलिए भारत में भी सनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर काफी खुशी जताई जा रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)