Pithoragarh News जी आई सी राईआगर में यूकोस्ट द्वारा प्रायोजित कार्यशाला का शुभारंभ, विज्ञान की अवधारणाओं को भौतिक रूप में स्वयं करके सीखना है विषय
20 March. 2024. Pithoragarh. राईआगर बेरीनाग, दिनांक 19 मार्च 2024 को सोसाइटी फॉर हिमालयन एनवायरमेंट एंड जियोलॉजी (SHEG) द्वारा स्टेम लैब कार्डिनेटर जीआईसी राईआगर के सहयोग से युसर्क द्वारा स्थापित स्टेम लैब जीआइसी राईआगर में “विज्ञान की अवधारणाओं को भौतिक रूप में स्वयं करके सीखना” विषय पर तीन दिवसीय विज्ञान कार्यशाला का शुभारंभ हो गया। यह कार्यशाला UCOST द्वारा प्रायोजित की गई है। जिसका उद्घाटन जीआईसी के प्रधानाचार्य श्री भगवती प्रसाद पंत द्वारा किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का संचालन करते हुए हिमांशु उपाध्याय ने कार्यशाला में आए हुए सभी बच्चों तथा अतिथियों का स्वागत किया। उक्त कार्यशाला आने वाले तीन दिनों तक चलेगी। जिसमें विज्ञान से जुड़े हुए राष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक एवं प्रोफेसर्स द्वारा छात्र-छात्राओं के मध्य व्याख्यान प्रस्तुत किए जाएंगे। जिसमें उन्हें प्रयोगात्मक गतिविधियां भी कराई जाएंगी।
उक्त कार्यशाला हेतु राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग द्वारा अपने विज्ञान विषय विशेषज्ञों को प्रथम दिवस हेतु उपलब्ध कराया गया। उक्त कार्यशाला में इन विशेषज्ञों द्वारा विज्ञान के आधारभूत कॉन्सेप्ट को बच्चों के समक्ष प्रस्तुत किया तथा बच्चों के समक्ष प्रयोगों के माध्यम से उन्हें करके दिखाया जिससे बच्चे उसे आसानी से समझ सकें। उक्त कार्यशाला लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता की गाइडलाइन को पूर्ण रूप से ध्यान में रखते हुए संपन्न कराई जा रही है। कार्यशाला में विभिन्न स्कूलों के 50 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। जिसमें जीआईसी राईआगर, लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल बेरीनाग, हिमालया इंटर कालेज चौकोड़ी, शाधना पब्लिक स्कूल खितौली बेरीनाग, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुकल्याडी एवं अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज बेरीनाग के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य जीआईसी राईआगर द्वारा सभी प्रतिभागियों तथा आगंतुकों को कार्यशाला की सफलता हेतु शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने यूकोस्ट तथा सेज संस्था का कार्यशाला को जीआईसी राईआगर में आयोजित करने हेतु आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सेज संस्था के अध्यक्ष रत्नाकर पांडे ने यूकोस्ट के बारे में विस्तार से बताते हुए इस कार्यशाला को प्रायोजित करने तथा स्टेम लैब कोऑर्डिनेटर पुनीत पंत जीआईसी राईआगर का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला में विज्ञान के प्रति बच्चों में विशेष रुचि देखने को मिली। उक्त कार्यशाला में डॉ जे एन पंत, डॉ बालम सिंह बिष्ट, डॉ कंचन भंडारी, डॉ वंदिता कांडपाल आदि ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। कार्यशाला में डॉ योगेश जोशी, विनोद पाठक, श्रीमती ममता पांडे, बृजेश जोशी, सुंदर मेहरा, भुवन पंत, चंद्र सिंह डांगी, जगजीवन प्रसाद, मनोज कुमार बिश्नोई, पुष्कर सिंह मेहरा, श्रीमती मेघा उप्रेती, पंकज पांडे, दीपक रौतेला, शोध छात्रा गुंजन, समस्त छात्र-छात्राएं तथा एन सी सी कैडेट्स मौजूद रहे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)