छात्रा के यौन शोषण के मामले में छात्रों के धरना प्रदर्शन के बाद जागा प्रशासन, आरोपी डॉक्टर हिरासत में, निलंबित भी किया
12 Dec. Rudrapur. पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोपी फरार चल रहे डॉक्टर को पुलिस ने टांडा बैरियर के समीप से हिरासत में ले लिया है. वहीं, पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट होकर छात्र-छात्राओं ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया. आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं धरने पर बैठे थे. घटना 5 दिसंबर की है. छात्रा का आरोप है कि जब वो अपनी कुछ समस्याओं को लेकर चेक अप कराने के लिए विश्वविद्यालय स्थित डॉक्टर के पास गई तो डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने उसके साथ छेड़छाड़ की.
दरअसल, पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय कैंपस में स्थित हॉस्पिटल के डॉक्टर दुर्गेश कुमार यादव पर छात्रा ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. घटना के एक सप्ताह बाद भी जब आरोपी डॉक्टर को कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो छात्र-छात्राओं का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग करते हुए छात्र बड़ी संख्या में परीक्षा छोड़ अस्पताल गेट के सामने धरने पर बैठ गये।
विश्वविद्यालय की आंतरिक प्रशासन की समिति ने प्रथम दृष्टया डॉक्टर को दोषी माना था, एक हफ्ते बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर छात्रों ने विश्वविद्यालय में जमकर धरना प्रदर्शन किया, जिसके बाद जिले के एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर छात्र-छात्राओं को आरोपी के गिरफ्तार होने की बात कही, तब जाकर छात्र-छात्राओं का गुस्सा समाप्त हुआ।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)