हिमाचल चुनावों में उत्तराखंड की जनता का उदाहरण दे रहे हैं सीएम धामी, कुल्लू में बीजेपी के लिए प्रचार किया
6 Nov. 2022. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी के लिए प्रचार के दौरान स्थानीय व्यापारी उत्तम शर्मा की चाय की दुकान पर चाय के साथ स्थानीय लोगों के साथ चर्चा की।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देव भूमि उत्तराखंड की देव तुल्य जनता ने गत विधानसभा चुनाव में रिवाज बदलकर पुनः दो तिहाई बहुमत वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार को स्थापित किया है, उसी प्रकार हिमाचल की देवतुल्य जनता हिमाचल में रिवाज बदलकर पुनः भारतीय जनता पार्टी के भारी बहुमत वाली सरकार के पक्ष में मतदान करेगी।
दरअसल हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 12 नवंबर को मतदान होना है और यहां बीजेपी के सभी स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं और वह यहां लोगों को उत्तराखंड की जनता का उदाहरण दे रहे हैं जिन्होंने राज्य में 5-5 साल में सरकार बदलने की परंपरा को बदलकर कुछ ही महीनों पहले बीजेपी को एक बार फिर से बंपर बहुमत दिया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यहां लोगों से बातचीत में डबल इंजन का हवाला दे रहे हैं, उत्तराखंड का उदाहरण देते हुए धामी मतदाताओं को बता रहे हैं कि किस तरह से केंद्र में और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होने से विकास की गति को तेज करने में मदद मिलती है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)