हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर में हाई अलर्ट, दिल्ली धमाके के बाद पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता
दिल्ली में इजरायल दूतावास के बाहर हुए बम धमाके के बाद उत्तराखंड में भी सतर्कता बरती जा रही है। हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल जिले की पुलिस हाई अलर्ट पर है। शुक्रवार देर शाम से ही इन जिलों में पुलिस की सतर्कता काफी बढ़ गई है।
दरअसल दिल्ली में इजरायल दूतावास के बाहर धमाका होने के बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से इन तीनों जिलों में पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए थे। जल्द ही शुरू होने वाले हरिद्वार कुंभ को देखते हुए हरिद्वार में भी पुलिस अधिकारी हर जगह पर खासी सतर्कता बरत रहे हैं।
उधर दिल्ली में इजरायल दूतावास के बाहर हुए धमाके की जांच दिल्ली पुलिस और दूसरी एजेंसियों ने शुरू कर दी है, हर पहलू से इस घटना की जांच की जा रही है। मामला इजराइल से जुड़े होने के कारण गहनता और संवेदनशीलता के साथ मामले की जांच की जा रही है क्योंकि पहले भी इजरायल दूतावास के बाहर एक आतंकी हमला हो चुका है जिसमें ईरान का नाम सामने आया था।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)