उत्तराखंड : दो और जिले रेड जोन घोषित, कोरोना का खतरा बढ़ गया है यहां
उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर नहीं है, यहां देहरादून के बाद दो और जिलों को कोरोना संक्रमण के लिहाज से रेड जोन घोषित कर दिया गया है। इन दोनों जिलों में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। राज्य में कोरोनावायरस के अब तक 42 मामले सामने आ चुके हैं।
राज्य के अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया देहरादून के बाद अब हरिद्वार और नैनीताल जिलों को कोरोना संक्रमण के लिहाज से रेड जोन घोषित कर दिया गया है। पंत ने बताया कि राज्य में 80% मामले इन्हीं तीन जिलों से सामने आ रहे हैं। आपको बता दें कि अभी तक देहरादून में 20 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जबकि हरिद्वार में 7 मामले सामने आए हैं, वहीं नैनीताल में अब तक संक्रमण के मामलों की संख्या 9 है। दरअसल कोरोनावायरस की संक्रमण की स्थिति को देखते हुए राज्य को तीन हिस्सों में बांटा गया है, रेड जोन में देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल रखे गए हैं, जबकि ऑरेंज जोन में वो जिले हैं जिनमें कोरोनावायरस के मामले बहुत कम हैं या मरीजों का इलाज हो चुका है, इनमें उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा और पौड़ी शामिल हैं। राज्य के बाकी जिलों में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है, इसलिए बचे हुए 7 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)