तस्वीरें : हरिद्वार कुम्भ के मुख्य शाही स्नान में साढ़े 13 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया, विभिन्न अखाड़ों के साधु-संतों ने भी गंगा में डुबकी लगाई
Update 10 PM हरिद्वार महाकुंभ में मेष संक्रांति और बैसाखी के शाही स्नान में श्रद्धालुओं और सभी 13 अखाड़ों के संतों ने क्रमवार हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर गंगा स्नान किया। सुबह सात बजे से पहले श्रद्धालुओं ने ब्रह्मकुंड पर स्नान किया। मेला पुलिस के मुताबिक शाही स्नान पर 13 लाख 51 हजार 631 लोगों ने स्नान किया।
Update 14 April 2021, 2 PM हरिद्वार महाकुंभ में आज अमृत योग है, देवगुरु बृहस्पति कुंभ राशि में आ चुके हैं, वहीं भरणी नक्षत्र में सूर्य मेष राशि में आ चुके हैं, मेष संक्रांति के इस शुभ अवसर पर हरिद्वार महाकुंभ में आज तीसरा शाही स्नान और बैसाखी का पर्व स्नान है।
सूर्य के मेष राशि में आते ही माना जाता है कि हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड पर ब्रह्मांड की सोमलताओं से अमृत की वृष्टि भी प्रारंभ हो गई है। मंगलवार देर रात से ही यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है, सवेरे 7 बजे तक हर की पैड़ी सहित सभी घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। 7 बजे के बाद हर की पैड़ी को विभिन्न अखाड़ों के साधु संतों के लिए आरक्षित रखा गया है जबकि अन्य घाटों पर श्रद्धालु इस शुभ अवसर पर स्नान कर रहे हैं।
हरिद्वार महाकुंभ में 14 अप्रैल यानीकि बुधवार के शाही स्नान को मुख्य शाही स्नान माना जाता है। देखिए शाही स्नान की कुछ तस्वीरें…..
कहां जाता है कि गंगा का पानी जहां जहां तक जाएगा, वहां तक आज बरसा अमृत श्रद्धा को और मजबूत करता है लेकिन हरिद्वार महाकुंभ में आज के शाही स्नान के दौरान स्नान करने वालों को अलग ही पुण्य प्राप्त होता है, यही कारण है कि देश के कोने-कोने से यहां श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
कोरोनावायरस को देखते हुए यहां आने वाले श्रद्धालु हालांकि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं लेकिन इनकी श्रद्धा के आगे महामारी भी कहीं न कहीं नतमस्तक हो रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)