Haridwar निरंजनी अखाड़े ने की कुंभ समाप्ति की घोषणा, कोरोना को देखते हुए दूसरे अखाड़ों से भी ऐसा करने की अपील की
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए हरिद्वार महाकुंभ में शामिल साधु-संतों के एक प्रमुख अखाड़े निरंजनी अखाड़ा ने हरिद्वार महाकुंभ को समाप्त करने की घोषणा की है। अखाड़े की ओर से दूसरे अखाड़ों से भी ऐसा ही करने की अपील की गई है।
अखाड़े की ओर से महंत रवींद्र पुरी ने बताया कि हरिद्वार महाकुंभ में श्रद्धालुओं, साधु-संतों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इसको देखते हुए निरंजनी अखाड़ा 17 अप्रैल को अपने लिए महाकुंभ को समाप्त करने की घोषणा करता है। महंत रवींद्र पुरी ने बताया कि अखाड़े के साधु-संतों को अपने-अपने मठों और मंदिरों में जाने के लिए कह दिया गया है। महाकुंभ में अभी तक अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि सहित करीब एक दर्जन संत संक्रमित हो चुके हैं, इसी को देखते हुए निरंजनी अखाड़े की ओर से यह फैसला किया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)