
Haridwar पत्थरों से कुचलकर साधु की हत्या, सवेरे-सवेरे लोगों को दिखा शव
तीर्थनगरी हरिद्वार में एक साधु की हत्या से सनसनी मच गयी है, पुलिस फिलहाल जांच में जुटी हुई है, साधु की हत्या पत्थरों से कुचल कर की गई है। साधु का शव आज गुरुवार सवेरे मिला, हत्या बुधवार देर रात की बताई जा रही है।
ये घटना हरिद्वार के भूपतवाला की है, यहां सप्तसरोवर मार्ग में त्रिदंडी सेवा आश्रम के पास साधु का शव पड़ा हुआ था, जिसे गुरुवार सवेरे स्थानीय लोगों ने देखा, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है, साधु की पहचान अभी नहीं हो पायी है। बुधवार देर रात तक यहां ऐसा कुछ भी नहीं था, ऐसे में माना जा रहा है कि हत्या बुधवार दोर रात को की गई है, कहीं और हत्या कर शव को यहां फेंकने के पहलू से भी पुलिस जांच कर रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)