हरिद्वार में बसेंगे 3 नये शहर, जमीन के रेट में यहां लगातार आ रहा उछाल
16 Dec. 2022. Haridwar. हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से हरिद्वार में 3 नए शहर बसाने की योजना का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया गया है, इन इलाकों में नए शहर बसाने की योजना के साथ ही यहां जमीन के दामों में भी उछाल आ रहा है।
यह तीनों शहर बहादराबाद, रुड़की और रोशनाबाद इलाकों में विकसित किए जाएंगे, अगर विकास प्राधिकरण के प्रस्ताव पर सरकार की ओर से सकारात्मक फैसला लिया जाता है तो यहां जमीन अधिग्रहण का काम भी जल्दी शुरू हो सकता है।
विकास प्राधिकरण इन शहरों को विकसित करने के लिए प्राइवेट बिल्डर्स और डेवलपर्स की मदद ले सकता है, ऐसे में इन इलाकों के रियल एस्टेट के कारोबारियों में भी विकास प्राधिकरण की ओर से ऐसा प्रस्ताव सरकार को भेजे जाने पर खुशी जाहिर की गई है।
ताऊ के अनुसार बहादराबाद में नया शहर विकसित करने के लिए 478 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है, वहीं रोशनाबाद में नया शहर विकसित करने के लिए 761 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किए जाने का प्रस्ताव रखा गया है, तीसरा शहर रुड़की के आसफनगर में एचआरडीए की ओर से विकसित किया जाएगा।
बहादराबाद, रोशनाबाद और रुड़की के इलाकों में इस समय Real-estate के दाम काफी बढ़ गए हैं, नया शहर विकसित करने की प्रस्ताव के बाद इन इलाकों में दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)