हल्द्वानी : चलती कार में लगी आग, हादसे के वक्त एक पूरा परिवार बैठा था कार में
हल्द्वानी के नैनीताल रोड पर रविवार देर शाम टैक्सी स्टैंड के सामने चलती कार में आग लगने से हड़कंप मच गया । गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ अग्निशमन की गाड़ी के आने से पहले कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
बीच सड़क पर कार में आग लगने के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई । हादसे के दौरान गाड़ी में पूरा परिवार बैठा हुआ था। बताया जा रहा है कि रुद्रपुर निवासी परिवार पहाड़ घूमकर लौट रहा था तभी कार भोटिया पड़ाव चौकी के पास हाईवे पर धू-धू कर जलने लगी।
राहगीरों ने किसी तरह से कार सवार सभी लोगों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से आग पर काबू पाया तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। भोटिया पड़ाव चौकी इंचार्ज प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि रुद्रपुर निवासी एक व्यक्ति कि आई टेन कार थी, परिवार पहाड़ से रुद्रपुर को लौट रहा था तभी हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट हो सकता है। उन्होंने बताया कि तत्परता दिखाते हुए पुलिस और लोगों की मदद से कार में बैठे सभी लोगों को सुरक्षित निकाला गया।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)