Uttarakhand एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र फीस बढ़ोत्तरी को लेकर कर रहे प्रदर्शन, आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी
उत्तराखंड ( हल्द्वानी)- राज्य में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं छात्रों की फीस बढ़ोत्तरी को लेकर चल रहे प्रदर्शन की आंच हल्द्वानी में भी पहुंच गई है हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में फीस बढ़ाए जाने का विरोध अब शुरू हो गया है।
जिसके चलते हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के छात्र सड़कों पर उतर कर फीस वृद्धि का अब लगातार विरोध कर रहे हैं। वहीं मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि बढ़ाई गई फीस वापस नहीं ली गई तो उन सभी एमबीबीएस छात्र छात्राओं के द्वारा रोज सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा ।
हल्द्वानी में एमबीबीएस के प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की फीस देश के नामी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के मुकाबले 4 गुना है। मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि फीस अधिक होने के चलते उनके अभिभावकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है, छात्रों को एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए हर साल सवा चार लाख रुपए फीस के तौर पर देने पड़ रहे हैं, जिसे देना उनके बस से बाहर है। कई छात्र तो लोन लेकर पढ़ाई कर रहे हैं । छात्रों ने मांग की है कि सरकार द्वारा बढ़ाई हुई फीस को तुरंत वापस ले, यदि सरकार ऐसा नहीं करती तो उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। एमबीबीएस के छात्र पूरे दिन पढ़ाई और ट्रेनिंग के बाद पिछले 5 दिनों से रोजाना मेडिकल कॉलेज गेट के बाहर धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जता रहे हैं ।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)