Haldwani विधवा से विवाह का हुआ विरोध, तो युवक आत्महत्या की बात लिखकर हो गया फरार
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पहले एक व्यक्ति ने एक स्कूल संचालक की विधवा बेटी से शादी की, शादी की भनक जब युवती के परिवार वालों को लगी तो उन्होंने युवक और युवती पर इस शादी को तोड़ने के लिए दबाव डाला। इसके बाद युवक फेसबुक पर आत्महत्या का संदेश लिखकर फरार हो गया है, युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और युवक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
दरअसल बेरीपड़ाव के एक स्कूल में काम करने वाले युवक को स्कूल संचालक की विधवा बेटी से प्यार हो गया। प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। इसकी भनक महिला के परिवार को लगी तो उन्होने ऐतराज़ जताया, युवक इस बात से इतना घबराया कि उसने फेसबुक पर आत्महत्या करने की बात लिखी और लापता हो गया।
मोटाहल्दू दुर्गादत्त निवासी युवक जगदीश भट्ट ने अपनी फेसबुक वाॅल पर लिखा कि वे बेरीपड़ाव के एक स्कूल में काम करता था। जहां पर स्कूल संचालक की विधवा बेटी से उसका प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों ने हीरानगर हल्द्वानी स्थित उत्थान मंच के गोल्ज्यू मंदिर में विवाह रचा लिया। इस विवाह का पंजीकरण रजिस्ट्रार आफिस में भी कराया है। इसके बाद महिला अपने परिवार के साथ रहने लगी। परिवार को शादी की भनक लगी तो उन्होने इसकी रिपोर्ट पुलिस में करा दी। बताया जा रहा है कि चौकी में उस पर शादी तोड़ने का दबाव बनाया गया, इससे परेशान होकर जगदीश ने फेसबुक पर आत्महत्या की बात लिखी और खुद लापता हो गया है। युवक ने आत्महत्या के लिए महिला के परिवार को जिम्मेदार ठहराया है। फिलहाल पुलिस युवक का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)