Uttarakhand : हल्द्वानी में यहां 6 लोगों को निवाला बनाने वाले बाघ को मारने पहुंचे शिकारी, चल रहा है खोजी अभियान
10 April. 2022. Haldwani. हल्द्वानी से सटे रामनगर वन प्रभाग के फतेहपुर रेंज में 6 लोगों को निवाला बनाने वाले आदमखोर बाघ को अभी तक नहीं मारा जा सकता है और न ही पकड़ा जा सका है। बाघ को पकड़ने के लिए किराए पर बुलाए गए शिकारियों के साथ-साथ वन विभाग की बड़ी टीम लगी हुई है लेकिन अभी तक बाघ पकड़ा नहीं गया है और न ही शिकारी बाघ को मार पाए हैं।
आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए जंगल में जगह-जगह पर मचान बनाए गए हैं और ट्रैप कैमरों के साथ कई पिंजरे भी लगाए गए हैं। वहीं ताजा घटना के बाद जंगल से सटे हुए ग्रामीणों में काफी भय व्याप्त है क्योंकि यहां कुछ पालतू मवेशियों को मारा गया है, हालांकि वन विभाग के अधिकारियों को कहना है कि इन मवेशियों को गुलदार ने मारा हो सकता है।
आपको बता दें कि फतेहपुर रेंज से सटे गांव के कुल 6 लोगों को अभी तक बाघ अपना निवाला बना चुका है। इसके बाद ग्रामीणों में काफी भय व्याप्त है, पहले तो यहां वन विभाग की ओर से बाघ को पकड़ने के लिए जगह-जगह ट्रैप कैमरे और पिंजरे लगाए गए लेकिन बाघ पकड़ में नहीं आया। उसके बाद ग्रामीणों के रोष को देखते हुए वन विभाग के उच्च अधिकारियों की ओर से बाघ को मारने की अनुमति दी गई और गुजरात और हिमाचल प्रदेश से यहां तेजतर्रार शिकारी बुलाए गए हैं। फिलहाल यहां वन विभाग के 60 से ज्यादा लोगों की टीम तैनात है, साथ ही जंगल में जगह जगह पर पिंजरे और ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं, इसके साथ-साथ संभावना वाली जगहों पर मचान बनाकर शिकारी इस आदमखोर बाघ का शिकार करने की कोशिश में लगे हुए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)