हल्द्वानी में किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराना अब पड़ेगा भारी, एसएसपी ने इस संबंध में पुलिस अधिकारियों को जारी किये आदेश
16 May. 2023. Haldwani. हल्द्वानी के मकान मालिकों और यहां रह रहे किरायेदारों के लिए यह एक जरूरी खबर है, मकान मालिक अब अपने किरायेदारो का पुलिस में सत्यापन करवा लें, साथ ही साथ किराएदार भी इस बात का ध्यान रखें, इस संबंध में एसएसपी नैनीताल की ओर से हल्द्वानी कोतवाली में हुई एक समीक्षा बैठक में सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं।
हल्द्वानी कोतवाली में हुई एक समीक्षा बैठक में एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट की ओर से पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि हल्द्वानी में जो मकान मालिक अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं करवा रहे हैं या जिन्होंने अपने किराएदार का सत्यापन नहीं करवाया है, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।
इसके अलावा एसएसपी की ओर से विभिन्न दुकानों में काम कर रहे दुकान कर्मचारियों, घरों में काम कर रहे नौकरों और रेहड़ी पटरी वालों से अपना सत्यापन करने के लिए कहा गया है, ऐसा नहीं करने पर दुकानदारों, नौकरों के मालिकों और रेहड़ी पटरी वालों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।
इस बैठक के दौरान एसएसपी ने हल्द्वानी में ऑपरेशन मर्यादा का भी कड़ाई से अनुपालन करने के आदेश दिए हैं, खुले में शराब पीने और सार्वजनिक जगहों पर असभ्य हरकत करने वालों पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)