हल्द्वानी में कम हो गए जमीन के रेट, खरीदने वालों को फायदा, पूरी खबर पढ़ें
हल्द्वानी, लालकुआं और कालाढूंगी तहसील में जमीन के रेट कम हो गए हैं। इसका फायदा अब जमीन खरीदने वालों को मिलेगा, यहां सर्किल रेट घटा दिए गए हैं और इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। नये रेट आज बुधवार से लागू हो गये हैं।
इन तीनों तहसीलों में सर्किल रेट 10 फीसदी घटा दिए गए हैं, महानिरीक्षक निबंधन डॉक्टर इकबाल अहमद की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। इससे अब इन तीनों तहसीलों में जमीन खरीदने वालों को फायदा होगा।
दरअसल जनवरी 2020 में यहां सर्किल रेट बढ़ा दिए गए थे जिससे कृषि और अकृषि भूमि काफी महंगी हो गई थी। इसके बाद लोगों ने इसका विरोध करना शुरू किया और इसको लेकर के यहां आंदोलन भी हुए, शासन के अधिकारियों ने सर्किल रेट को कम करने को लेकर विरोध करने वालों को आश्वासन दिया, इसके बाद विरोध प्रदर्शनों को रोक दिया गया था।
जनवरी 2020 में सर्किल रेट बढ़ने से अकृषि भूमि करीब ढाई सौ प्रतिशत और कृषि भूमि सौ से ढाई सौ प्रतिशत तक महंगी हो गई थी, इसके बाद जिला मूल्यांकन समिति की ओर से सर्किल रेट घटाने की सिफारिश की गई थी, जिसको राज्यपाल ने अपनी मंजूरी दे दी है। तत्काल प्रभाव से इन इलाकों में सर्किल रेट 10 फीसदी घटा दिए गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि 10 फ़ीसदी तक सर्किल रेट घटने से खरीददार को करीब 30 फ़ीसदी का फायदा होगा क्योंकि अब घटे हुए रेट पर रजिस्ट्री करवाई जाएगी वहीं एक करोड़ की जमीन को आयकर में 80 लाख का दिखाया जा सकता है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)