Uttarakhand Government Jobs : 154 पदों पर निकली भर्ती, 21 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
देहरादून : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग राज्य में उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2021 के तहत राज्यभर के विभिन्न विभागों में सहायक अभियंताओं एवं ऊर्जा विभाग में सहायक विद्युत निरीक्षकों के 154 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आयोग ने आज यानी एक सितंबर को विज्ञापन जारी किया है। 154 रिक्त पदों में ग्रामीण निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (उत्तराखंड जल संस्थान), ऊर्जा विभाग लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता एवं सहायक विद्युत निरीक्षक के पद शामिल हैं।
इन पदों के लिए वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। इन पदों के लिए आयु सीमा 21 साल से 42 साल तक निर्धारित है। साथ ही सरकार के आदेश के अनुसार 1 साल की अतिरिक्त छूट अधिकतम आयु सीमा में मिलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा के लिए आज से ही आवेदन कर सकते हैं, आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2021 है। ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 सितम्बर 2021 है। आवेदन करने के लिए आपको आयोग की वेबसाइट https://ukpsc.gov.in/ पर लॉगिन करके सबसे पहले पूरी जानकारी लेनी होगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)