उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का मौका, UKSSSC ने विभिन्न विभागों में निकाली बंपर भर्ती
29 Oct. 2023. Dehradun. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से उत्तराखंड में विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप सी के 229 पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है, यह पद उत्तराखंड सरकार के विभिन्न विभागों में है, 23 नवंबर 2023 तक इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है।
इन पदों में उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में ग्राम पंचायत अधिकारी के 137 पद भी शामिल हैं, जिन विभागों में सरकारी नौकरी के अवसर हैं वह निम्न प्रकार हैं….
1- समाज कल्याण विभाग में सहायक समाज कल्याण अधिकारी के 16 पद
2- अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के 5 पद
3- उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में रीडर के 14 पद
4- जल विद्युत निगम लिमिटेड में कार्यालय सहायक तृतीय के 10 पद
5- पॉवर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड में कार्यालय सहायक तृतीय के 10 पद।
6- उत्तराखंड सूचना आयोग में सहायक समीक्षा अधिकारी- 03 पद
7- गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रोद्यौगिक विश्वविद्यालय में फोरमैन 01 पद
8- उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के 137 पद
9- युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी के 33 पद।
उक्त पदों के लिए ग्रेजुएशन, कंप्यूटर दक्षता और टाइपिंग जैसी योग्यताएं मांगी गई हैं। पूर्ण जानकारी के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट में नोटिफिकेशन देखें। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के लिए ग्रेजुएशन और कंप्यूटर सर्टिफिकेट की जरूरत होगी।
उक्त पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष रखी गई है, उक्त पदों के लिए आप आयोग की वेबसाइट में 23 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। आयोग की वेबसाइट sssc.uk.gov.in है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)