Skip to Content

उत्तराखंड सरकार ने लॉकडाउन के बीच सिविल सोसाइटी, एनजीओ और संस्थाओं से मांगी ये मदद, ऐसे करें संपर्क

उत्तराखंड सरकार ने लॉकडाउन के बीच सिविल सोसाइटी, एनजीओ और संस्थाओं से मांगी ये मदद, ऐसे करें संपर्क

Closed
by April 9, 2020 News

लॉकडाउन के कारण श्रमिकों और मजदूरों को आ रही आजीविका की परेशानी को देखते हुए सरकार की ओर से मजदूरों के रहने और खाने के प्रबंध किए जा रहे हैं, लेकिन प्रभावितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने सिविल सोसाइटी, गैर सरकारी संगठनों, संस्थाओं और व्यक्तियों से मदद मांगी है। सरकार ने इन लोगों से भोजन, निवास, दैनिक जरूरत के सामान और सैनिटाइजर, मास्क जैसे सामानों की मदद मांगी है। आगे देखिए कैसे आप मदद कर सकते हैं…..

सरकार की ओर से सचिव आरके सुधांशु को राज्य नोडल अधिकारी बनाया गया है और पूरे राज्य में विभिन्न जिलों में अधिकारी नामित किए गए हैं। हम यहां आपको इन सब अधिकारियों के संपर्क नंबर दे रहे हैं, अगर आप भी कोरोनावायरस के खिलाफ इस जंग में सरकार और प्रभावित लोगों की मदद करना चाहते हैं तो आगे आएंं….

विभिन्न सिविल सोसाइटी, गैर सरकारी संगठनों, संस्थाओं एवं व्यक्तियों से समन्वय हेतु सचिव, सूचना, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, उत्तराखण्ड शासन आर०के० सुधांशु को राज्य नोडल अधिकारी नामित किया गया है और एक समन्वय टीम भी गठित की गयी है जिनसे इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है: (1) श्री विजय कुमार यादव, अपर सचिव -8588882580 (2) श्री संजय माथुर, टी०एफ०एम० – 9412156234 (3) श्री नलिन थपलियाल, सीनियर एन० एफ० ई०- 9758444460,  e-mail-sno.co.ngo@gmail.com , कन्ट्रोल रूम नम्बर:- 9761696435 (इंचार्ज श्री अमित कुमार बलूनी) उपरोक्त कार्यों हेतु जिला स्तर पर समन्वय हेतु नोडल अधिकारी एवं जनपदों द्वारा एक Mother CSO नामित किये गये हैं, जिनका विवरण निम्नवत हैं उनसे भी जनपद स्तर पर सम्पर्क किया जा सकता है:-

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media