चीन सीमा पर दारमा घाटी में टूटा ग्लेशियर, कई ग्रामीण और पर्यटक फंसे
7 May. 2023. Dharchula. पिथौरागढ़ जनपद के दारमा घाटी के चीन सीमा से सटे ग्राम बालिंग और दुग्तू के बीच रविवार को लौखुंग नाले में ग्लेशियर टूट गया। जिसके कारण सड़क बंद हो गई। सड़क के बंद होने से दर्जनों ग्रामीण और पर्यटक फंसे होने की सूचना मिल रही है।
लोगों ने भाग कर बचाई जान
बता दें प्रसिद्ध पंचाचूली में पर्यटक फंसे हुए है। हालांकि अभी तक कोई जनहानि की सूचना सामने नहीं आई है। जानकारी के अनुसार एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया की सात लोग गांव की तरफ जा रहे थे। इस दौरान अचानक ऊपरी लौखुंग नाले में ग्लेशियर टूटने लगा।
ग्लेशियर टूटता देख अफरा- तफरी मच गई। जैसे कैसे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहां से गुजर रहे एक वाहन स्वामी ने बताया की ग्लेशियर 20 मीटर के एरिया में आया है। घटना की सूचना अधिकारियों को दे दी गई है। घटना की सूचना पाकर सीपीडब्ल्यूडी के एई अनील सिंह बनग्याल ने कहा की मौसम सही होने के बाद बर्फ हटाने का कार्य किया जाएगा।
ग्राम दांतू निवासी पानु दताल ने बताया को वे सात लोग गांव की ओर जा रहे थे, इसी दौरान अचानक ऊपरी लौखुंग नाले में ग्लेशियर टूटने लगा जिसे देखकर सभी ने भागकर अपनी जान बचाई।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)