पदोन्नति में आरक्षण पर एससी के फैसले के बाद सवा लाख कर्मचारी परिवार सहित उतरे, पदोन्नति से रोक हटाने की मांग
उत्तराखंड में पदोन्नति में आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पदोन्नति पर लगी हुई रोक को हटाने की मांग को लेकर उत्तराखंड में जनरल-ओबीसी कर्मचारी यूनियन के करीब सवा लाख कर्मचारी अपने परिवारों के साथ मैदान में उतरे। इन कर्मचारियों की मांग पदोन्नति में आरक्षण के बिना जल्द से जल्द पदोन्नति में लगी रोक हटाने की है। गुरुवार सवेरे इन सभी कर्मचारियों ने देहरादून के परेड मैदान में इकट्ठा होकर मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया, हालांकि रास्ते में इन सब को रोक लिया गया। कर्मचारियों ने अब उनकी मांग पूरी न होने पर 2 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है, साथ ही ये सभी कर्मचारी 26 फरवरी को एक मशाल जुलूस भी निकालेंगे।
दरअसल 2012 में तत्कालीन उत्तराखंड सरकार ने पदोन्नति में आरक्षण पर रोक लगा दी थी, सरकार के इस फैसले को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था, लेकिन हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के इस फैसले को बहाल कर दिया। मामला न्यायालय में होने के कारण इस अवधि में उत्तराखंड में पदोन्नति में रोक लगी हुई है, इसी कारण जनरल-ओबीसी कर्मचारियों की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राज्य में पदोन्नति में लगी हुई रोक को हटा लिया जाए। अपनी इसी मांग को लेकर यह कर्मचारी आंदोलनरत हैं। इस दौरान कर्मचारियों ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पुतला भी फूंका। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)